Rscit Exam Paper 5 February 2017 With Answer Key

profile

successpoint64 11-Dec-2024 06:24:46 AM

Rscit Exam Paper 5 February 2017 With Answer Key

Looking for the Rscit Old Paper 5 February 2017 In Hindi & English

You’ve come to the right place! RSCITResult offers previous papers with solutions to help students prepare effectively.

RSCIT Exam 5 February 2017 Details
Course Rajasthan State Certificate in Information Technology (RSCIT)
Course Provider Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL)
Exam Name RSCIT Exam 2017
Exam Date 5 February 2017
Exam Conducted By Vardhman Mahaveer Open University (VMOU)
Total Questions 35
Minimum Passing Marks 28
Exam Result Released Yes

  • प्रश्न-पुस्तिका को तब तक न खोलें जब तक आपसे कहा न जाये।
  • प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न हैं। परीक्षार्थी को सभी प्रश्नों को केवल दी गई OMR उत्तर-पत्रक पर ही हल करना है, प्रश्न-पुस्तिका पर नहीं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
  • प्रश्नों के उत्तर अंकित करने से पूर्व प्रश्न-पुस्तिका तथा OMR उत्तर-पत्रक को सावधानीपूर्वक देख लें। दोषपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने से छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी अन्य प्रकार की कमी हो, उसे तुरन्त बदल लें।

Rscit Exam Paper 5 February 2017 With Answer Key & Mock Test In Hindi & English

We provide Rscit Exam Paper 5 February 2017 With Answer Key & Mock Test . Read each question carefully and select your answer. Not sure? Click the 'Show Answer' button for help.

The Rscit Exam Paper 5 February 2017 With Answer Key & Mock Test and Download the PDF

Q2: इनमें से पेन ड्राइव की विशेषता नहीं है? (Which of the following is not a characteristic of a pen drive?)

(A) यह ऑप्टिकल ड्राइव का एक उदाहरण है (It is an example of an optical drive)

(B) यह यू. एस. बी. पोर्ट के माध्यम से जुड़ता है (It connects through a USB port)

(C) यह पोर्टबल डिवाइस है (It is a portable device)

(D) इसे disconnect करना बहुत आसान है तथा सुरक्षित रूप से कहीं भी ले जाया जा सकता है (It is easy to disconnect and can be safely carried anywhere)

Answer: (A) यह ऑप्टिकल ड्राइव का एक उदाहरण है (It is an example of an optical drive)

Q3: एम.एस.-वर्ड में ___ विकल्प पेज की सामग्री के पीछे फीकी पाठ (ghosted text) सम्मिलित करने के लिए प्रयोग किया जाता है? (In MS Word, the ___ option is used to insert ghosted text behind the page content?)

(A) वॉटर मार्क (watermark)

(B) पेज कलर (page color)

(C) मार्जिन (margin)

(D) हायफनेशन (Hyphenation)

Answer: (A) वॉटर मार्क (watermark)

Q4: फ्लो चार्ट्स (flow charts) योजना बनाने का एक उपकरण है, आम तौर पर निम्न का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं? (Flow charts are a tool for planning, generally used to represent which of the following?)

(A) एल्गॉरिथ्म (algorithm) का (of an algorithm)

(B) किसी भी तर्क का (of any logic)

(C) कदम दर कदम प्रक्रिया का (of a step-by-step process)

(D) उपरोक्त सभी (All of the above)

Answer: (D) उपरोक्त सभी (All of the above)

Q5: कौनसी कीबोर्ड शोर्ट्कट को चयनित आइटम का नाम बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है? (Which keyboard shortcut is used to rename the selected item?)

(A) F3

(B) F2

(C) F4

(D) F5

Answer: (B) F2

Q6: पैराग्राफ को दाएं, बाएं या दोनों मार्जिन्स (margins) से दूर ले जाने को _____ से संदर्भित करते हैं? (Moving a paragraph away from the right, left, or both margins is referred to as _____?)

(A) इंडेंटिंग (Indenting)

(B) एलाइनमेंट (Alignment)

(C) लाइन स्पेसिंग (line spacing)

(D) बुलेटेड और नंबरड लिस्ट (bulleted and numbered list)

Answer: (A) इंडेंटिंग (Indenting)

Q7: ____ डिस्क पर एक नामित स्थान है जहाँ फ़ाइल संग्रहीत कर सकते हैं? (____ is a designated space on a disk where files can be stored?)

(A) वर्जन (Version)

(B) पॉड (pod)

(C) फ़ोल्डर (folder)

(D) फ़ाइल ग्रुप (file group)

Answer: (C) फ़ोल्डर (folder)

Q8: छोटे चित्र हैं जो कि फ़ाइल, फ़ोल्डर और कार्यक्रमों का प्रतिनिधित्व करते हैं? (Small pictures that represent files, folders, and programs are called?)

(A) आइकॉन (Icon)

(B) कंट्रोल (control)

(C) यूजर (User)

(D) डिस्प्ले (display)

Answer: (A) आइकॉन (Icon)

Q9: आप अपने विंडोज 10 डिवाइस को ___ पर क्लिक करके स्लीप मोड (sleep mode) या शटडाउन (shutdown) या रिस्टार्ट (restart) कर सकते हैं? (You can put your Windows 10 device into sleep mode, shutdown, or restart by clicking on ___?)

(A) एंटर बटन (Enter button)

(B) कंट्रोल पैनल (Control panel)

(C) पावर बटन (power button)

(D) बैकस्पेस की (backspace key)

Answer: (C) पावर बटन (power button)

Q9: एम. एस. पावरपोइंट में, हम _______ टैब का उपयोग करके स्लाइड शो के दौरान एक स्लाइड से दूसरी पर स्थानांतरित करने की गति को नियंत्रित कर सकते है ?
(In MS PowerPoint, we can control the speed of transitioning from one slide to another during a slideshow using the _______ tab?)

(A) एंड (End)

(B) एनिमेशन (Animation)

(C) ट्रांजीशन (Transition)

(D) पोजीशन (Position)

Answer: (C) ट्रांजीशन (Transition)

Q10: उपयोगकर्ता को नजर समायोजित करने और कम्प्युटर के महसूस (जैसे डेस्कटॉप बैकग्राउंड, थीम इत्यादि) करने के लिए कौन सा विकल्प अनुमति देता है ?
(Which option allows the user to adjust the appearance and feel of the computer, such as desktop background, theme, etc.?)

(A) अपीयरेंस और पेरसोनलाइजेशन (Appearance and Personalization)

(B) प्रोग्राम्स और फीचर्स (Programs and Features)

(C) क्लॉक, लैंग्वेज, रीजन (Clock, Language, Region)

(D) कंट्रोल और प्रोग्राम्स (Control and Programs)

Answer: (A) अपीयरेंस और पेरसोनलाइजेशन (Appearance and Personalization)

Q11: अनडू (Undo) ऑपरेशन के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट है ?
(What is the keyboard shortcut for the Undo operation?)

(A) Ctrl + Z

(B) Shift + Z

(C) Alt + U

(D) Ctrl + U

Answer: (A) Ctrl + Z

Q12: अगर सिस्टम का तारीख और समय गलत है, आप इसे किसके उपयोग से सही कर सकते है ?
(If the system’s date and time are incorrect, which option can you use to correct it?)

(A) कलेंडर (Calendar)

(B) राइट फ़ाइल (Write File)

(C) रीड फ़ाइल (Read File)

(D) उपरोक्त से कोई भी नहीं (None of the above)

Answer: (A) कलेंडर (Calendar)

Q13: एम.एस.-एक्सेल में छोटे चार्ट्स एक सेल में एम्बेडेड होते हैं जो कि दृश्य प्रवृत्ति सारांश देने के साथ-साथ डेटा को भी दर्शाते हैं ?
(In MS Excel, small charts embedded in a cell provide a visual trend summary along with displaying data?)

(A) एम्बेडेड चार्ट्स (Embedded Charts)

(B) चार्ट स्टाइल्स (Chart Styles)

(C) स्पार्क लाइन्स (Spark Lines)

(D) बार्डरलाइन (Border Line)

Answer: (C) स्पार्क लाइन्स (Spark Lines)

Q14: निम्न से एक नई प्रस्तुति (presentation) को बनाया जा सकता है ?
(Which of the following can be used to create a new presentation?)

(A) डिज़ाइन टेम्पलेट (Design Template)

(B) मौजूदा प्रस्तुति से (From Existing Presentation)

(C) रिक्त प्रस्तुति से (From a Blank Presentation)

(D) उपरोक्त सभी से (All of the Above)

Answer: (D) उपरोक्त सभी से (All of the Above)

Q15: MS Excel chart में डेटा बिंदु के वास्तविक मूल्य को कहा जाता है ?
(What is the actual value of a data point in an MS Excel chart called?)

(A) Legend

(B) Data Labels

(C) Gridlines

(D) Data Series

Answer: (B) Data Labels

Q16: विंडोज 10 में विंडोज डिफेंडर क्या है ?
(What is Windows Defender in Windows 10?)

(A) Real-time Antivirus

(B) Real-time Firewall

(C) Computer Game

(D) Recovery Software

Answer: (A) Real-time Antivirus

Q17: जब आप अधूरा ईमेल बंद करते हैं, तो ईमेल आमतौर पर ———– में सेव होता है ?
(When you close an unfinished email, it is usually saved in ———–?)

(A) Spam

(B) Junk

(C) Trash

(D) Draft

Answer: (D) Draft

Q18: एक लाइट सेंसिंग डिवाइस जो कि प्रिंटेड टेक्स्ट तथा ग्राफिक्स को पढ़कर उसे ऐसे रूप में बदलता है जिसे कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस किया जा सके, उसे कहते हैं ?
(A light-sensing device that reads printed text and graphics and converts it into a form that can be processed by a computer is called?)

(A) Optical Scanner

(B) Bar Code Scanner

(C) Plotter

(D) Optical Reader

Answer: (A) Optical Scanner

Q19: निम्नलिखित में से कौन सा DBMS का लाभ नहीं है? (Which of the following is not a benefit of DBMS?)

(A) डाटा सुरक्षा और अखंडता (Data security and integrity)

(B) कुशल डेटा अभिगम (Efficient data access)

(C) डेटा निर्भरता (Data dependency)

(D) कम विकास समय (Reduced development time)

Answer: (C) डेटा निर्भरता (Data dependency)

Q20: सही विकल्प चुनें – वक्तव्य 1: इंट्रानेट वैश्विक वर्ल्ड वाइड वेब है; वक्तव्य 2: इंटरनेट एक निजी नेटवर्क है। (Choose the correct option – Statement 1: Intranet is the global World Wide Web; Statement 2: Internet is a private network.)

(A) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही हैं।

(B) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत हैं।

(C) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं।

(D) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही हैं।

Answer: (C) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं।

Q21: कच्चे तथ्यों जैसे की अक्षर, शब्दों और ध्वनियों को कहा जाता है? (Raw facts such as letters, words, and sounds are referred to as?)

(A) स्कैनर (Scanner)

(B) प्रोग्राम (Program)

(C) डाटा (Data)

(D) प्रोसेस (Process)

Answer: (C) डाटा (Data)

Q22: वाइमैक्स (WiMAX) का पूर्ण नाम है? (What is the full form of WiMAX?)

(A) वाईफाई मैक्सिमम (WiFi Maximum)

(B) वर्ल्ड वाइड इंटेरोपेरबिलिटी फॉर माइक्रोवेव एक्सेस (World Wide Interoperability for Microwave Access)

(C) वर्ल्ड वाइड मैक्सिमम (World Wide Maximum)

(D) वर्ल्ड इन्फॉर्मेशन इन मैक्सिमम (World Information in Maximum)

Answer: (B) वर्ल्ड वाइड इंटेरोपेरबिलिटी फॉर माइक्रोवेव एक्सेस (World Wide Interoperability for Microwave Access)

Q23: स्मृति स्थान से डेटा कॉपी करने की प्रक्रिया को कहा जाता है? (What is the process of copying data from memory space called?)

(A) रीडिंग (Reading)

(B) बर्निंग (Burning)

(C) बूटिंग (Booting)

(D) राइटिंग (Writing)

Answer: (A) रीडिंग (Reading)

Q24: उच्चतम विश्वसनीय (टोपोलोजी) topology है? (Which is the most reliable topology?)

(A) मेष टोपोलोजी (Mesh topology)

(B) स्टार टोपोलोजी (Star topology)

(C) रिंग टोपोलोजी (Ring topology)

(D) बस टोपोलोजी (Bus topology)

Answer: (A) मेष टोपोलोजी (Mesh topology)

Q25: वेब पेज देखने के लिए, उपयोगकर्ता को वैबसाइट पता दर्ज करना होता है जिसे कहते है? (To view a web page, the user has to enter the website address, which is called?)

(A) यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator)

(B) मैक (MAC) पता (MAC Address)

(C) डाक पता (Postal Address)

(D) ईमेल पता (Email Address)

Answer: (A) यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator)

Q26: निम्न में से सर्वाधिक वास्तविक (Augmented Reality) का उदाहरण है? (Which of the following is an example of Augmented Reality?)

(A) एम. एस. – पावर पॉइंट (MS PowerPoint)

(B) गूगल ग्लास (Google Glass)

(C) एम. एस. – एक्सेल (MS Excel)

(D) एम. एस. – वर्ड (MS Word)

Answer: (B) गूगल ग्लास (Google Glass)

Q27: सबसे उपयुक्त सही विकल्प चुने – (Choose the most appropriate correct option -)

(A) Ctrl और Alt कुंजी का संयोजन (Combination) कुंजी है

(B) कैप्स लॉक, नम लॉक और स्क्रोल लॉक टॉगल (Toggle) कुंजी है

(C) दोनों विकल्प (A) और (B) सही हैं

(D) उपरोक्त विकल्पों में से कोई नहीं है

Answer: (C) दोनों विकल्प (A) और (B) सही हैं

Q28: ____ is usually a discussion or informational website that consists of discrete entries called posts?

(A) Blogs

(B) Antivirus

(C) Facebook Messenger

(D) Firewall

Answer: (A) Blogs

Q29: Which type of malicious attack modifies the original message in some way?

(A) Dynamic Attack

(B) Passive Attack

(C) Active Attack

(D) None of the above

Answer: (C) Active Attack

Q30: In MS Word, the document name is displayed on the ___ bar?

(A) Timeline

(B) Status

(C) Title

(D) Name

Answer: (C) Title

Q31: What is the shortcut key for slideshow in MS PowerPoint?

(A) F8

(B) F1

(C) F12

(D) F5

Answer: (D) F5

Q32: Email refers to -

(A) Excess Mail

(B) Electronic Mail

(C) Education Mail

(D) Express Mail

Answer: (B) Electronic Mail

Q33: What application software available in Windows is used for creating or editing images?

(A) Paint

(B) Adobe Reader

(C) VLC Player

(D) Yahoo Brush

Answer: (A) Paint

Q34: Which application software is commonly used to view PDF files?

(A) Microsoft Outlook

(B) Microsoft Firewall

(C) Adobe Reader

(D) Firewall

Answer: (C) Adobe Reader

Q35: ——- is commonly used to perform “traffic directing” functions on the Internet?

(A) Router

(B) Switch

(C) Bridge

(D) Hub

Answer: (A) Router

Stay Informed