Rscit Exam Paper 12 February 2023 With Online Test

profile

successpoint64 26-Nov-2024 09:25:21 AM

Rscit Exam Paper 12 February 2023 With Online Test

Preparing for the Rajasthan State Certificate in Information Technology (RSCIT) exam? Reviewing and practicing the past papers can be a game-changer! The RSCIT exam, known for assessing foundational IT knowledge, helps candidates sharpen their skills for academic and professional growth.

The Rscit Exam Paper 12 February 2023 With Online Test and Download the PDF offers a comprehensive review of key topics, including MS Office, internet basics, and IT fundamentals. By practicing with this paper, candidates can familiarize themselves with the question pattern and refine their time management. So let's start!

Looking for the 07 May 2023 Rscit Old Paper With Answers Key? You’ve come to the right place! RSCITResult offers previous papers with solutions to help students prepare effectively.

RSCIT Exam 12 February 2023 Details
Course Rajasthan State Certificate in Information Technology (RSCIT)
Course Provider Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL)
Exam Name RSCIT Exam 2023
Exam Date 12 February 2023
Exam Conducted By Vardhman Mahaveer Open University (VMOU)
Total Questions 35
Minimum Passing Marks 28
Exam Result Released Yes

  • प्रश्न-पुस्तिका को तब तक न खोलें जब तक आपसे कहा न जाये।
  • प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न हैं। परीक्षार्थी को सभी प्रश्नों को केवल दी गई OMR उत्तर-पत्रक पर ही हल करना है, प्रश्न-पुस्तिका पर नहीं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
  • प्रश्नों के उत्तर अंकित करने से पूर्व प्रश्न-पुस्तिका तथा OMR उत्तर-पत्रक को सावधानीपूर्वक देख लें। दोषपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने से छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी अन्य प्रकार की कमी हो, उसे तुरन्त बदल लें।

Get the Rscit Exam Paper 12 February 2023 With Online Test

We provide RSCIT old papers in both Hindi and English. Read each question carefully and select your answer. Not sure? Click the 'Show Answer' button for help.

Q1: निम्न में से कौनसा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है? (Which of the following is an example of a mobile operating system?)

(A) कीबोर्ड / Keyboard

(B) क्रोम / Chrome

(C) एंड्रॉइड / Android

(D) मॉडेम / Modem

Answer: (C) एंड्रॉइड / Android

Q2: राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान एक शिकायत निवारण सेवा है: (A complaint redressal service provided by the Rajasthan government is:)

(A) राजस्थान सम्पर्क / Rajasthan Sampark

(B) राजस्थान वाल्टे / Rajasthan Valte

(C) आर. एस. आर. टी. सी. / RSRTC

(D) आर.पी.एस.सी. / RPSC

Answer: (A) राजस्थान सम्पर्क / Rajasthan Sampark

Q3: इनमें से कौनसा एसएसओ (सिंगल साइन ऑन) का वैध उद्देश्य नहीं है? (Which of the following is not a valid purpose of SSO (Single Sign-On)?)

(A) एक व्यक्ति, एक पहचान - प्रत्येक राज्य निवासी के लिए सभी मैप किए गए डेटा सेट और दस्तावेजों के साथ / One person, one identity – with all mapped datasets and documents for each state resident

(B) सेवा वितरण के लिए दस्तावेजों और शपथ पत्रों की आवश्यकता नहीं होती / No need for documents and affidavits for service delivery

(C) राज्य सरकार के विभागों की विभिन्न डिजिटल सेवाओं तक पहुंचने के लिए सिंगल विण्डो इंटरफेस / Single window interface for accessing various digital services of state government departments

(D) विभिन्न कम्प्यूटर सिस्टम में मैलवेयर फैलाने के लिए / To spread malware across different computer systems

Answer: (D) विभिन्न कम्प्यूटर सिस्टम में मैलवेयर फैलाने के लिए / To spread malware across different computer systems

Q4: एक मजबूत पासवर्ड होना चाहिए: (A strong password should be:)

(A) अपरकेस और लोअरकेस अक्षर दोनों / Both uppercase and lowercase letters

(B) एक शब्द जिसे याद रखना आसान है, पालतू जानवर का नाम / A word that is easy to remember, like a pet’s name

(C) कम से कम 8 वर्ड और अक्षरों, संख्याओं और वर्णों का संयोजन / A combination of at least 8 words, letters, numbers, and characters

(D) आपका पूरा नाम / Your full name

Answer: (C) कम से कम 8 वर्ड और अक्षरों, संख्याओं और वर्णों का संयोजन / A combination of at least 8 words, letters, numbers, and characters

Q5: मूल स्वरूपण विकल्पों के साथ वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर है और यह विण्डोज 95 के बाद से ओएस के सभी संस्करण में शामिल है। ( is a word processor software with basic formatting options and has been included in all versions of OS since Windows 95.)

(A) वर्डपैड / WordPad

(B) माइक्रोसॉफ्ट पेंट / Microsoft Paint

(C) क्विकहील / Quick Heal

(D) ऑरेकल / Oracle

Answer: (A) वर्डपैड / WordPad

Q6: जब कम्प्यूटर बूट हो रहा होता है, तो BIOS को मेमोरी में किसके द्वारा लोड किया जाता है? (When the computer is booting, BIOS is loaded into memory by which of the following?)

(A) रैम / RAM

(B) रोम / ROM

(C) सीडी-रोम / CD-ROM

(D) टीसीपी / TCP

Answer: (B) रोम / ROM

Q7: इनमें से कौनसा अन्य तीन के समान नहीं है? (Which of the following is not similar to the other three?)

(A) मैक एड्रेस / MAC Address

(B) हार्डवेयर एड्रेस / Hardware Address

(C) भौतिक एड्रेस / Physical Address

(D) आईपी एड्रेस / IP Address

Answer: (D) आईपी एड्रेस / IP Address

Q8: सबसे छोटी मेमोरी समता का चयन कीजिए: (Select the smallest memory unit:)

(A) टेराबाइट / Terabyte

(B) गीगाबाइट / Gigabyte

(C) किलोबाइट / Kilobyte

(D) मेगाबाइट / Megabyte

Answer: (C) किलोबाइट / Kilobyte

Q9: निम्नलिखित में से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है? (Which of the following is not an operating system?)

(A) यूनिक्स / Unix

(B) डॉस / DOS

(C) लिनक्स / Linux

(D) एचपी / HP

Answer: (D) एचपी / HP

Q10: कम्प्यूटर से मुद्रित आउटपुट को अक्सर कहा जाता है: (Printed output from a computer is often referred to as:)

(A) कॉपी / Copy

(B) सॉफ्ट कॉपी / Soft Copy

(C) हार्ड कॉपी / Hard Copy

(D) पेपर / Paper

Answer: (C) हार्ड कॉपी / Hard Copy

Q11: =Sum (B1 : B10) का एक उदाहरण है: (An example of =Sum(B1:B10) is:)

(A) फंक्शन / Function

(B) सेल एड्रेस / Cell Address

(C) इनमें से कोई नहीं / None of these

(D) फॉर्मूला / Formula

Answer: (A) फंक्शन / Function and (D) फॉर्मूला / Formula

Q12: एक मल्टी-फंक्शनल प्रिंटर में शामिल है: (A multifunction printer includes:)

(A) प्रिंटर / Printer

(B) स्कैनर / Scanner

(C) कॉपियर / Copier

(D) उपर्युक्त सभी / All of the above

Answer: (D) उपर्युक्त सभी / All of the above

Q13: आईएसपी का विस्तृत रूप है: (The full form of ISP is:)

(A) इंटरनेट स्पीड प्रोवाइडर / Internet Speed Provider

(B) इंटरनेट सर्विस प्रोटोकॉल / Internet Service Protocol

(C) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर / Internet Service Provider

(D) इनमें से कोई नहीं / None of these

Answer: (C) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर / Internet Service Provider

Q14: निम्नलिखित में से कौनसे कथन सत्य है? (Which of the following statements are true?)

(I) प्राइमरी स्टोरेज यूनिट्स में सेकण्डरी स्टोरेज यूनिट्स की तुलना में तेज एक्सेस टाइम और कम स्टोरेज क्षमता है।

(II) प्राथमिक भण्डारण इकाइयों में सिक्वेंशिअल एक्सेस होती है।

(III) द्वितीयक भण्डारण इकाइयाँ गैर-वाष्पशील भण्डारण हैं।

(A) केवल (I) और (II) / Only (I) and (II)

(B) केवल (I) और (III) / Only (I) and (III)

(C) केवल (II) और (III) / Only (II) and (III)

(D) सभी (I), (II) और (III) / All (I), (II), and (III)

Answer: (B) केवल (I) और (III) / Only (I) and (III)

Q15: निम्नलिखित में से एक IP पता पहचानिए: (Identify an IP address from the following:)

(A) 300.215.317.3

(B) 302.215 @ 417.5

(C) 202.50.20.148

(D) 202-50-20-148

Answer: (C) 202.50.20.148

Q16: नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए: (Select the correct matching option from the table below:)

इनपुट डिवाइस – (P): ट्रेकबाल, माइक्रोफोन, कीबोर्ड (Input Devices - Trackball, Microphone, Keyboard)

आउटपुट डिवाइस – (Q): हार्ड डिस्क ड्राइव (Output Devices - Hard Disk Drive)

स्टोरेज डिवाइस – (R): मॉनिटर, प्रिंटर, हेडफोन (Storage Devices - Monitor, Printer, Headphones)

(A) 1-P, 2-Q, 3-R

(B) 1-Q, 2-R, 3-P

(C) 1-Q, 2-P, 3-R

(D) 1-P, 2-R, 3-Q

Answer: (A) 1-P, 2-R, 3-Q

Q17: अपने हार्ड ड्राइव डेटा की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका चुनिए : (Choose the best way to secure your hard drive data:)

(A) स्कैनिंग (Scanning)

(B) बैकअप (Backup)

(C) डिफ्रेग्मेंटेशन (Defragmentation)

(D) जंक हटाएँ (Remove Junk)

Answer: (B) बैकअप (Backup)

Q18: कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की कुल संख्या है : (The total number of function keys on a keyboard is:)

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 9

Answer: (B) 12

Q19: आउटपुट डिवाइस के दो प्रकार कौनसे हैं ? (What are the two types of output devices?)

(A) Windows XP 3 Linux

(B) फ्लॉपी और सीडी (Floppy and CD)

(C) कीबोर्ड और माउस (Keyboard and Mouse)

(D) मॉनिटर और प्रिंटर (Monitor and Printer)

Answer: (D) मॉनिटर और प्रिंटर (Monitor and Printer)

Q20: YouTube क्या है ? (What is YouTube?)

(A) यह एक वीडियो साझाकरण और वीडियो खोज वेबसाइट है जो उपयोगकर्ताओं को वीडियो अपलोड करने, देखने और साझा करने की अनुमति देती है। (This is a video sharing and video search website that allows users to upload, watch, and share videos.)

(B) यह एक इलेक्ट्रॉनिक मेल है, जिसके द्वारा उपयोगकर्ता एक या अधिक प्राप्तकर्ताओं से डिजिटल संदेशों का आदान-प्रदान कर सकता है। (This is an electronic mail system through which a user can exchange digital messages with one or more recipients.)

(C) यह एक ऐसा एप्लिकेशन है जो वीडियो चैट और वॉयस कॉल प्रदान करने में निर्दिष्ट करता है। (This is an application that specifies providing video chat and voice calls.)

(D) इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स द्वारा वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है। (This is used for buying and selling goods and services through electronic commerce.)

Answer: (A) यह एक वीडियो साझाकरण और वीडियो खोज वेबसाइट है। (This is a video sharing and video search website.)

Q21: मान लीजिए कि कृषि, निर्माण, निर्माण, खनन आदि छह क्षेत्र हैं जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान करते हैं, तो भारत के पूरे सकल घरेलू उत्पाद के प्रत्येक के योगदान को एमएस एक्सेल में दर्शाने के लिए किस प्रकार का चार्ट सबसे उपयुक्त है? (Assuming that agriculture, manufacturing, construction, mining, etc., are six sectors contributing to India’s GDP, which type of chart is most suitable for representing each sector’s contribution to the total GDP in MS Excel?)

(A) लाइन (Line)

(B) एरिया (Area)

(C) XY स्कैटर (XY Scatter)

(D) पाई (Pie)

Answer: (D) पाई (Pie)

Q22: ऑफिस 2007 में एमएस वर्ड दस्तावेज का फाइल एक्सटेंशन है : (The file extension for MS Word documents in Office 2007 is:)

(A) .doc

(B) .docx

(C) .txt

(D) .pdf

Answer: (A) .doc and (B) .docx

Q23: स्क्रीन का रिजॉल्यूशन किससे दर्शाया जाता है ? (Screen resolution is represented by which of the following?)

(A) डॉट्स (Dots)

(B) कलर्स (Colors)

(C) पिक्सेल्स प्रति इंच (Pixels per inch)

(D) डॉट प्रति इंच (Dots per inch)

Answer: (C) पिक्सेल्स प्रति इंच (Pixels per inch)

Q24: निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए : (Choose the most appropriate option from the following:)

(A) डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग एक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली में किया जा सकता है। (Debit cards and credit cards can be used in an electronic payment system.)

(B) ओएमआर केवल चुम्बकीय पाठक के लिए है। (OMR is only for magnetic readers.)

(C) स्काइप सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है। (Skype is an example of system software.)

(D) प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता को हर्ट्ज में मापा जाता है। (The output quality of a printer is measured in Hertz.)

Answer: (A) डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग एक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली में किया जा सकता है। (Debit cards and credit cards can be used in an electronic payment system.)

Q25: टाइम्स न्यू रोमन एक है : (Times New Roman is a:)

(A) फॉन्ट (Font)

(B) पेज लेआउट (Page Layout)

(C) प्रिंटिंग (Printing)

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)

Answer: (A) फॉन्ट (Font)

Q26: एमएस – एक्सेल 2010 में, सबसे ऊपर वाले सेल का पता होता है: (In MS Excel 2010, the address of the topmost cell is:)

(A) Al

(B) www.vmou.ac.in

(C) AZ

(D) 1A

Answer: (A) Al

Q27: एक नया लैपटॉप तैयार किया गया है जिसका वजन कम है, छोटा है और पिछले लैपटॉप मोडल की तुलना में कम बिजली का उपयोग करता है। इसे पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किस तकनीक का उपयोग किया गया है ? (A new laptop has been designed that is lightweight, smaller, and uses less power compared to previous laptop models. Which of the following technologies has been used to achieve this?)

(A) यूनिवर्सल सीरियल बस माउस (Universal Serial Bus Mouse)

(B) फास्टर रैंडम एक्सेस मेमोरी (Faster Random Access Memory)

(C) ब्लू रे ड्राइव (Blu-ray Drive)

(D) सॉलिड स्टेट हार्ड ड्राइव (Solid State Hard Drive)

Answer: (D) सॉलिड स्टेट हार्ड ड्राइव (Solid State Hard Drive)

Q28: आप एमएस वर्ड, 2010 में पेज को पोर्ट्रेट और लैण्डस्केप लेआउट के बीच स्विच कर सकते हैं। निम्न का प्रयोग करके : (You can switch between portrait and landscape layout in MS Word 2010 using:)

(A) ओरिएंटेशन शॉर्टकट (Orientation Shortcut)

(B) मार्जिन शॉर्टकट (Margin Shortcut)

(C) साइज शॉर्टकट (Size Shortcut)

(D) कॉलम शॉर्टकट (Column Shortcut)

Answer: (A) ओरिएंटेशन शॉर्टकट (Orientation Shortcut)

Q29: विण्डोज़ 10 में इंटरनेट एक्सप्लोरर को _______ वेब ब्राउज़र द्वारा बदल दिया गया है। (In Windows 10, Internet Explorer has been replaced by the _______ web browser.)

(A) विण्डोज स्टोर (Windows Store)

(B) माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge)

(C) गूगल क्रोम (Google Chrome)

(D) माइक्रोसॉफ्ट क्रोम (Microsoft Chrome)

Answer: (B) माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge)

Q30: गूगल प्ले स्टोर क्या है ? (What is Google Play Store?)

(A) यह एंड्राइड उपकरणों के लिए गूगल द्वारा विकसित एक अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है। (This is an international online software store developed by Google for Android devices.)

(B) यह एंड्रॉइड डिवाइस के लिए हार्डवेयर डिवाइस बेचने के लिए एक ऑनलाइन स्टोर है। (This is an online store for selling hardware devices for Android devices.)

(C) यह एक चैट प्रोग्राम है, जहाँ लोग एक-दूसरे से चैट करते हैं। (This is a chat program where people chat with each other.)

(D) यह फिजिकल स्टोर है जहाँ से आप कोई भी चीज खरीद सकते हैं। (This is a physical store where you can buy anything.)

Answer: (A) यह एंड्राइड उपकरणों के लिए गूगल द्वारा विकसित एक अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है।

Q31: प्रोसेसर की गति मापने के लिए _______ का प्रयोग किया जाता है। (To measure the speed of a processor, _______ is used.)

(A) वेलोसिटी (Velocity)

(B) यूनिट (Unit)

(C) क्लॉक स्पीड (Clock Speed)

(D) मेमोरी (Memory)

Answer: (C) क्लॉक स्पीड (Clock Speed)

Q32: एक दस्तावेज़ से एक वाक्य को हटाने के लिए, आप निम्न का उपयोग करेंगे? (To remove a sentence from a document, you would use the following?)

(A) हाइलाइट और कॉपी (Highlight and Copy)

(B) कट और पेस्ट (Cut and Paste)

(C) कॉपी और पेस्ट (Copy and Paste)

(D) हाइलाइट और डिलीट (Highlight and Delete)

Answer: (D) हाइलाइट और डिलीट (Highlight and Delete)

Q33: निम्नलिखित में से कौनसा स्लाइड शो दृश्य में स्लाइड को आगे नहीं बढ़ाएगा ? (Which of the following will not advance the slide in slideshow view?)

(A) Esc कुंजी (Esc Key)

(B) एंटर कुंजी (Enter Key)

(C) स्पेसबार (Spacebar)

(D) माउस बटन (Mouse Button)

Answer: (A) Esc कुंजी (Esc Key)

Q34: एक वेबसाइट _______ का समूह है। (A website is a collection of _______.)

(A) एल्गोरिथ्म (Algorithms)

(B) चार्ट (Charts)

(C) प्रोग्राम (Programs)

(D) वेब पेजों (Web Pages)

Answer: (D) वेब पेजों (Web Pages)

Q35: वर्ड में, जब आप एक पैराग्राफ इंडेंट करते हैं, तो आप : (In Word, when you indent a paragraph, you:)

(A) टेक्स्ट को एक लाइन से ऊपर ले जाते हैं। (Bring the text up by one line.)

(B) पेज पर मार्जिन को बदलते हैं। (Change the margins on the page.)

(C) मार्जिन के सम्बन्ध में टेक्स्ट को आगे बढ़ाते हैं। (Move the text forward in relation to the margin.)

(D) टेक्स्ट को एक लाइन से नीचे ले जाते हैं। (Move the text down by one line.)

Answer: (C) मार्जिन के सम्बन्ध में टेक्स्ट को आगे बढ़ाते हैं। (Move the text forward in relation to the margin.)

Hope these Rscit old paper 12 Feb 2023 will help you a lot

Stay Informed