22 May 2022 Rscit paper With Answers & Online Mock Test

profile

successpoint64 29-Nov-2024 12:26:08 PM

22 May 2022 Rscit paper With Answers &  Online Mock Test

Looking for the 22 May 2022 Rscit Paper With Answers Key & Mock Test?

You’ve come to the right place! RSCITResult offers previous papers with solutions to help students prepare effectively.

RSCIT Exam 22 May 2022 Details
Course Rajasthan State Certificate in Information Technology (RSCIT)
Course Provider Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL)
Exam Name RSCIT Exam 2022
Exam Date 22 May 2022
Exam Conducted By Vardhman Mahaveer Open University (VMOU)
Total Questions 35
Minimum Passing Marks 28
Exam Result Released Yes

  • प्रश्न-पुस्तिका को तब तक न खोलें जब तक आपसे कहा न जाये।
  • प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न हैं। परीक्षार्थी को सभी प्रश्नों को केवल दी गई OMR उत्तर-पत्रक पर ही हल करना है, प्रश्न-पुस्तिका पर नहीं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
  • प्रश्नों के उत्तर अंकित करने से पूर्व प्रश्न-पुस्तिका तथा OMR उत्तर-पत्रक को सावधानीपूर्वक देख लें। दोषपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने से छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी अन्य प्रकार की कमी हो, उसे तुरन्त बदल लें।

Get the 22 May 2022 Rscit Question Paper With Answer Key and Online Mock Test

We provide RSCIT old papers in both Hindi and English. Read each question carefully and select your answer. Not sure? Click the 'Show Answer' button for help.

The 22 May 2022 Rscit Question Paper With Answer Key and Online Test and Download the PDF

Q1: इंक-जेट प्रिन्टर्स या बैण्ड प्रिन्टर्स को वर्गीकृत किया जाता है जैसे – (Ink-jet printers or band printers are classified as:)

(A) कैरेक्टर प्रिन्टर्स (Character Printers)

(B) इंक प्रिन्टर्स (Ink Printers)

(C) लाइन प्रिन्टर्स (Line Printers)

(D) ऑफ-बैण्ड प्रिन्टर्स (Of-Band Printers)

Answer: (D) ऑफ-बैण्ड प्रिन्टर्स (Of-Band Printers)

Q2: कौन सी, सेकेंडरी मेमोरी का प्रकार नहीं है? (Which of the following is not a type of secondary memory?)

(A) सॉलिड स्टेट ड्राइव (Solid State Drive)

(B) हार्ड डिस्क (Hard Disk)

(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory)

(D) यूएसबी पेन ड्राइव (USB Pen Drive)

Answer: (C) रैंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory)

Q3: निम्नलिखित में से कौन सा मेमोरी डिवाइस मुख्य रूप से गति के मामले में कैश मेमोरी (Cache Memory) के समान है? (Which of the following memory devices is primarily similar to cache memory in terms of speed?)

(A) फ्लैश मेमोरी (Flash Memory)

(B) डी. रैम (DRAM)

(C) एस. रैम (SRAM)

(D) ई.ई.पी. रोम (EEPROM)

Answer: (C) एस. रैम (SRAM)

Q4: वेब ब्राउज़र (Web Browser) क्या है? (What is a web browser?)

(A) एक प्रकार की मकड़ी (Spider)

(B) एक कंप्यूटर जो फाइलों को स्टोर करता है (A computer that stores files)

(C) एक व्यक्ति जो वेबसाइटों को देखना पसंद करता है (A person who likes to view websites)

(D) एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो आपको वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) पर साइटों तक पहुंचने की अनुमति देता है (A software program that allows you to access sites on the World Wide Web)

Answer: (D) एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो आपको वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) पर साइटों तक पहुंचने की अनुमति देता है (A software program that allows you to access sites on the World Wide Web)

Q5: इंटरनेट सर्च इंजन का एक उदाहरण है? (An example of an internet search engine is?)

(A) विंडोज़ (Windows)

(B) लिनक्स (LINUX)

(C) याहू (Yahoo)

(D) एम.एस. वर्ड (MS Word)

Answer: (C) याहू (Yahoo)

Q6: ईमेल भेजने के लिए निम्नलिखित में से क्या अनिवार्य है? (What is essential for sending an email?)

(A) शरीर (Body)

(B) प्रेषक मेल आईडी (Sender Mail ID)

(C) अनुलग्नक (Attachment)

(D) विषय (Subject)

Answer: (B) प्रेषक मेल आईडी (Sender Mail ID)

Q7: एम.एस, वर्ड 2010 के किस टैब (Tab) में हैडर और फूटर विकल्प उपलब्ध हैं? (In which tab of MS Word 2010 are the header and footer options available?)

(A) इन्सर्ट टैब (Insert Tab)

(B) व्यू टैब (View Tab)

(C) पेज लेआउट टैब (Page Layout Tab)

(D) प्रिंट लेआउट टैब (Print Layout Tab)

Answer: (A) इन्सर्ट टैब (Insert Tab)

Q8: निम्न में से कौन सा ई-वॉलेट का वैध उदाहरण है? (Which of the following is a valid example of an e-wallet?)

(A) ड्रॉपबॉक्स (Drop Box)

(B) वे टू एस.एम.एस. (Way To SMS)

(C) पे.टीएम. (PayTM)

(D) मोस्टर इंडिया (Monster India)

Answer: (C) पे.टीएम. (PayTM)

Q9: E-Mitra का पूरा नाम क्या है? (What is the full form of E-Mitra?)

(A) Employer Mitra

(B) Emergency Mitra

(C) Electronic Mitra

(D) None Of The Above

Answer: (C) Electronic Mitra

Q10: माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर से क्या आशय है? (What does Microsoft Office Picture Manager mean?)

(A) मूल तस्वीर प्रबंधन सॉफ्टवेयर (Basic image management software)

(B) एक आवेदन जो स्कैन किये गये दस्तावेजों को संपादित करने में सहायता करता है। (An application that helps edit scanned documents)

(C) एक स्केनिंग और ओसीआर आवेदन (A scanning and OCR application)

(D) इनमें से कोई नहीं (None of the above)

Answer: (A) मूल तस्वीर प्रबंधन सॉफ्टवेयर (Basic image management software)

Q11: नीचे दिए गए स्क्रीन लॉक में से कौन से स्क्रीन लॉक एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध है? (Which of the following screen locks is available on Android devices?)

(A) पिन (PIN)

(B) पासवर्ड (Password)

(C) पैटर्न (Pattern)

(D) इनमें से सभी (All Of The Above)

Answer: (D) इनमें से सभी (All Of The Above)

Q12: ………… के जरिए आप वर्तमान डॉक्यूमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाइट से जोड़ सकते हैं? (Through ………… you can link a location in the current document to another document or website?)

(A) लिंक (Link)

(B) हाइपर लिंक (Hyperlink)

(C) डाटाबेस (Database)

(D) फार्म (Form)

Answer: (B) हाइपर लिंक (Hyperlink)

Q13: किसी सेल एन्ट्री के लिए दिया गया कमेंट स्क्रीन पर क्या दिखाता है? (What does a comment given for a cell entry display on the screen?)

(A) कमेंट (Comment)

(B) इन्डीकेटर (Indicator)

(C) पिक्चर (Picture)

(D) इनमें से कोई नहीं (None Of These)

Answer: (B) इन्डीकेटर (Indicator)

Q14: प्रेजेंटेशन में विद्यमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे? (What would you use to ensure a uniform display of all slides present in a presentation?)

(A) स्लाइड ऑप्शन ऐड करना (Add Slide Option)

(B) आउट लाइन व्यू (Out Line View)

(C) स्लाइड लेआउट विकल्प (Slide Layout Options)

(D) प्रेजेंटेशन डिजाइन टैंप्लेट (Presentation Design Template)

Answer: (D) प्रेजेंटेशन डिजाइन टैंप्लेट (Presentation Design Template)

Q15: इंस्टॉल प्रोग्राम को अन इंस्टॉल करने के लिए क्या करते हैं? (What do you do to uninstall an installed program?)

(A) सेटिंग एप के द्वारा (Using the Settings app)

(B) कंट्रोल पैनल के द्वारा (Using Control Panel)

(C) कंट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग एप के द्वारा दोनों विकल्प सही है। (Both options are correct: Control Panel and Settings app)

(D) उपर्युक्त सभी (All of the above)

Answer: (D) उपर्युक्त सभी (All of the above)

Q16: ईमेल पते को ध्यान में रखते हुए, सही विकल्प है। (Considering an email address, which option is correct?)

(A) उनमें हमेशा @ चिन्ह होना चाहिए (It must always contain the @ symbol)

(B) उनमें कभी खाली स्थान नहीं हो सकता (It must never contain spaces)

(C) A और B दोनों (Both A and B)

(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं (None of the above)

Answer: (C) A और B दोनों (Both A and B)

Q17: दस्तावेजों को सेव करते समय, “सेव” (Save) और “सेव एज” (Save As) में अंतर है: (What is the difference between “Save” and “Save As” when saving documents?)

(A) कोई भी अन्तर नही है। (There is no difference.)

(B) ‘सेव’ (Save) उस दस्तावेज को संग्रहीत करेगा जो पहले से ही किसी स्थान में संग्रहीत है। (Save will store the document that is already stored in a location.)

(C) ‘सेव एज’ (Save As) हमें फाइल का नाम और स्थान बदलने की अनुमति देता है। (Save As allows us to change the file name and location.)

(D) B और C दोनों (Both B and C)

Answer: (D) B और C दोनों (Both B and C)

Q18: पॉवर पॉइंट प्रदर्शन में कौन सा फाइल प्रारूप नहीं जोड़ा जा सकता है: (Which file format cannot be added in a PowerPoint presentation?)

(A) .Jpeg

(B) .Html

(C) .Gif

(D) Wav

Answer: (B) .Html

Q19: कौन सी कुंजियों के संयोजन से पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइड जोड़ा जा सकता है: (Which key combination can be used to add a new slide in a PowerPoint presentation?)

(A) Ctrl + X

(B) Ctrl + N

(C) Ctrl + M

(D) Ctrl + Z

Answer: (C) Ctrl + M

Q20: संक्षिप्त रूप ‘GUI’ का विस्तारित रूप है: (What is the expanded form of the abbreviation ‘GUI’?)

(A) जनरल यूजर इनपुट (General User Input)

(B) जनरल अन-यूस्ड इनपुट (General Unused Input)

(C) जनरल यूजर इनपुट (General User Input)

(D) जनरल यूजर इंटरफ़ेस (General User Interface)

Answer: (D) जनरल यूजर इंटरफ़ेस (General User Interface)

Q21: इन्टरनेट एक्स्प्लोरर है: (Internet Explorer is:)

(A) वेब ब्राउज़र (Web Browser)

(B) कैलकुलेटर (Calculator)

(C) म्यूजिक प्लेयर (Music Player)

(D) चैट रूम (Chat Room)

Answer: (A) वेब ब्राउज़र (Web Browser)

Q22: संक्षिप्त रूप ‘DIMM’ का विस्तारित रूप है: (What is the expanded form of the abbreviation ‘DIMM’?)

(A) डुअल इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल (Dual Inline Multimedia Model)

(B) डुअल इंटरचेंज मेमोरी मॉडल (Dual Interchange Memory Model)

(C) डुअल इन-लाइन मेमोरी मोड्यूल (Dual Inline Memory Module)

(D) डिवाइडेड इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल (Divided Inline Multimedia Model)

Answer: (C) डुअल इन-लाइन मेमोरी मोड्यूल (Dual Inline Memory Module)

Q23: इनमें से कौन इनपुट/आउटपुट युक्ति नहीं है? (Which of the following is not an input/output device?)

(A) स्पीकर (Speaker)

(B) प्लॉटर (Plotter)

(C) मॉनिटर (Monitor)

(D) ऐएलयु (ALU)

Answer: (D) ऐएलयु (ALU)

Q24: विंडोज में किसी फाइल या फोल्डर को हमेशा के लिए मिटाने हेतु, हम इस्तेमाल करते हैं: (To permanently delete a file or folder in Windows, we use:)

(A) Shift + Del

(B) Alt + Del

(C) Ctrl + Del

(D) None Of The Above

Answer: (A) Shift + Del

Q25: टिम बेर्नेर्स ली (Tim Berners Lee) द्वारा दी गयी अवधारणा है: (What concept was given by Tim Berners Lee?)

(A) WWW

(B) HTML

(C) सिमेंटिक वेब (Semantic Web)

(D) उपरोक्त सभी (All Of The Above)

Answer: (D) उपरोक्त सभी (All Of The Above)

Q26: निम्नलिखित में से कौन भारतीय सुपर कम्प्यूटर का उदाहरण नहीं है? (Which of the following is not an example of an Indian supercomputer?)

(A) परम (Param)

(B) अनुराग (Anurag)

(C) एएस 400 (AS400)

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं (None Of These)

Answer: (C) एएस 400 (AS400)

Q27: SATA का विस्तारित रूप है: (What is the expanded form of SATA?)

(A) सीरियल एडवांसमेंट टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Technology Attachment)

(B) सिंपल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Simple Advanced Technology Attachment)

(C) सीरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Technology Attachment)

(D) सीरियल एडवांस्ड टर्मिनोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Terminology Attachment)

Answer: (C) सीरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Technology Attachment)

Q28: करसर के बायीं ओर के अक्षर कौन सी कुंजी से मिटते हैं: (Which key deletes the characters to the left of the cursor?)

(A) एंड (End)

(B) बैक स्पेस (Backspace)

(C) डिलीट (Delete)

(D) होम (Home)

Answer: (B) बैक स्पेस (Backspace)

Q29: एम. एस. एक्सेल प्रोग्राम में खानों की चौड़ाई और पंक्ति की लम्बाई मापी जाती है: (In MS Excel, the width of columns and the height of rows are measured in:)

(A) इंच (Inches)

(B) पिक्सेल (Pixels)

(C) सेंटीमीटर (Centimeters)

(D) परसेंटेज (Percentage)

Answer: (B) पिक्सेल (Pixels)

Q30: जब आप होम टैब में फॉरमैट पेंटर आइकन पर क्लिक करते हैं तो आप देखते हैं कि उसका माउस प्वाइंटर ……… में बदल जाता है। (When you click on the Format Painter icon in the Home tab, you see that the mouse pointer changes to ……….)

(A) ऐरो (Arrow)

(B) बीम (Beam)

(C) पेन्ट ब्रश (Paintbrush)

(D) ब्लैक ऐरो (Black Arrow)

Answer: (C) पेन्ट ब्रश (Paintbrush)

Q31: निम्न में से किस प्रकार के साइबर अटैक के द्वारा आपको चाही गई वेबसाइट की जगह अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है? (Which type of cyber attack redirects you to a different website instead of the desired one?)

(A) डीएनएस पॉइजिनिंग (DNS Poisoning)

(B) फिशिंग (Phishing)

(C) सेशन हाईजैक (Session Hijack)

(D) उपरोक्त सभी (All Of The Above)

Answer: (A) डीएनएस पॉइजिनिंग (DNS Poisoning)

Q32: कम्प्यूटर अनुप्रयोग में कार्यपुस्तिका मूल रूप से किससे संबंधित है? (In computer applications, a workbook is primarily associated with which of the following?)

(A) एम. एस. एक्सेल (MS Excel)

(B) एडोब रीडर (Adobe Reader)

(C) एम. एस. पॉवर प्वाइंट (MS Power Point)

(D) एम. एस. वर्ड (MS Word)

Answer: (A) एम. एस. एक्सेल (MS Excel)

Q33: कम्प्यूटर सिस्टम का एक हिस्सा जिसमें कम्प्यूटर निर्देशों पर डेटा होता है। (What is a part of the computer system that contains data based on computer instructions?)

(A) सॉफ्टवेयर (Software)

(B) चिप (Chip)

(C) हार्डवेयर (Hardware)

(D) डॉस (DOS)

Answer: (A) सॉफ्टवेयर (Software)

Q34: किसी भी कंप्यूटर में क्रिटिकल प्रोसेसिंग कंपोनेंट कौन सा है? (Which is the critical processing component in any computer?)

(A) माउस (Mouse)

(B) की-बोर्ड (Keyboard)

(C) मेमोरी डिवाइस (Memory Devices)

(D) डी.वी.डी. (DVD)

Answer: (C) मेमोरी डिवाइस (Memory Devices)

Q35: ‘डॉट मैट्रिक्स’ और ‘सॉलिड फॉन्ट प्रिंटर’ किसके उदाहरण हैं? (What are ‘Dot Matrix’ and ‘Solid Font Printers’ examples of?)

(A) लाइन प्रिंटर (Line Printers)

(B) ऑफ-बैण्ड प्रिंटर (Of-Band Printers)

(C) कैरेक्टर प्रिंटर (Character Printers)

(D) इंक प्रिंटर (Ink Printers)

Answer: (C) कैरेक्टर प्रिंटर (Character Printers)

Find - Rscit importent Questions 2024 in English

Stay Informed